Uttarakhand: देहरादून समेत कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता में आया सुधार

Uttarakhand: राज्य में दीपावली के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है23 अक्तूबर को हल्द्वानी समेत चार जगहों पर एक्यूआई मध्यम श्रेणी और तीन जगहों पर संतोषजनक श्रेणी में है। सबसे बेहतर टिहरी का एक्यूआई 46 रहा है, यह अच्छे की श्रेणी में है।देशभर में दीपावली पर जमकर आतिशबाजी देखने को मिली, जिसके बाद कई शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में देखी गई। इस दौरान बच्चे, बूढ़े- बुजुर्गों को अनावश्यक घरों से बाहर न जाने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही लोगों से भी अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई।वहीं दून समेत समेत तीन जगहों पर एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में आया है। दीपावली के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है।देहरादून में तीन जगहों पर हवा की निगरानी की जा रही है, यहां पर औसत एक्यूआई 98 (संतोषजनक श्रेणी)में रहा है। ऋषिकेश दो जगहों पर निगरानी की गई है, यहां पर औसत एक्यूआई 88 रहा है। नैनीताल में भी संतोषजनक श्रेणी में 82 एक्यूआई रहा। मध्यम श्रेणी में हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर और हरिद्वार रहे हैं। हल्द्वानी में 117, काशीपुर 122, रुद्रपुर 134 और हरिद्वार 137 एक्यूआई रहा है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट

Popular Tags