महत्वपूर्ण स्थलों की आकस्मिक चैकिंग का किया अभ्यास

देहरादून। आकस्मिक स्थिती पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, स्थानों की चैकिंग के लिये दून पुलिस ने ड्रिल का अभ्यास किया। ड्रिल के दौरान ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल, रेलवे स्टेशन, ट्रांजिट कैम्प, बस अड्डा आदि महत्वपूर्ण स्थलों की आकस्मिक चैकिंग का अभ्यास किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर मौजूद रहकर पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया और रिस्पांस टाइम का आंकलन कर ड्रिल में प्रतिभाग कर रहे पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिये। 
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर ऋषिकेश क्षेत्र में किसी आकस्मिक स्थिती पर पुलिस द्वारा महत्पूर्ण प्रतिष्ठानों, स्थानों की सुरक्षा हेतु की जाने वाले कार्यवाही के अभ्यास हेतु ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस तथा एटीएस की टीमों द्वारा आकस्मिक स्थिती में एम्स अस्पताल, रेलवे स्टेशन, ट्रांजिट कैम्प, बस अड्डा आदि महत्वपूर्ण स्थानों की आकस्मिक चैकिंग का अभ्यास किया गया। इस दौरान उपस्थित आम जनमानस को आकस्मिक स्थिती के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। ड्रिल के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा घटना की सूचना पर पुलिस के रिस्पांस टाइम का आंकलन करते हुए उपस्थित पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट

Popular Tags